मुंबई: डांस के बेहद शौकिन मिथुन चक्रवर्ती ने अपने करियर की शुरुआत स्टेज शोज से की उसके बाद उन्होंने एक्टिंग स्कूल में दाखिला लिया।
दो-तीन सालों तक उन्हें फिल्में नहीं मिलीं और जो एकाध फिल्म मिली वो चली नहीं। मिथुन जी-तोड़ संघर्ष कर रहे थे लेकिन कुछ हो नहीं पा रहा था और इसी की चिंता में उनका डांस का जुनून भी दम तोड़ रहा था। लेकिन जब फिल्में मिलना बंद हो गई तब अपने दौर की बॉलीवुड की कैबरे डांसर हेलेन का जादू फैहला हुआ था ।हर फिल्म में हेलेन का एक ना एक गाना रखा जाता था और वो हिट भी होता था। चूंकि फिल्मों के लिए मिथुन का संघर्ष जारी था इसलिए उन्होंने सोचा कि डांस के शौक को ही पूरा कर लिया जाए।बस यही सोचकर वो हेलेन के असिस्टेंट बन गए। उन्होंने अपना नाम भी बदलकर राना रेज रख लिया ताकि कोई पहचान ना पाए।इसी बीच उन्हें अमिताभ बच्चन की एक फिल्म में छोटा सा रोल ऑफर हुआ। मिथुन के लिए ये ऑफर ‘ऊंट के मुंह में जीरा’ वाली स्थिति थी लेकिन कुछ ना करने से बेहतर है कुछ किया जाए..यही सोचकर मिथुन ने बिना देर किए वो मौका लपक लिया। और उसके बाद धीरे धीरे कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ते रहे और फिर कभी पीछे नहीं देखा।