नई दिल्लीः नोएडा में डीजीपी की गाड़ी को नहीं पहचान पाना और सैल्यूट ना करना एक दरोगा और सिपाही को महंगा पड़ गया। आरोप है कि दोनों पुलिसकर्मियों ने ऑन ड्यूटी रहते हुए कैप नहीं पहन रखी थी। इस पर डीजीपी ने दोनों को अपने पास बुलाया तो उन्हें वो पहचान भी नहीं पाए, जबकि वह सरकारी गाड़ी एस्कॉर्ट के साथ मौजूद थे। इतना ही नहीं दोनों ने डीजीपी से अजीब लहजे में बात भी की।

इस पूरे मामले की जानकारी एसएसपी को मिली तब उन्होंने अवमानना और अनुशासनहीनता के आरोप में दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया।

नोएडा के एसएसपी अजय पाल शर्मा ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि यह घटना उस वक्त हुई जब बुधवार दोपहर 2.30 बजे डीजीपी ओपी सिंह किसी काम से नोएडा जा रहे थे। दोनों पुलिसकर्मी नोएडा सेक्टर 39 पर तैनात थे। वहां बिना कैप लगाए दोनों पुलिसकर्मियों ने डीजीपी की स्टार लगी गाड़ी को सैल्यूट नहीं किया। डीजीपी ने गाड़ी रोककर उन्हें अपने पास बुलाया। सिविल ड्रेस में होने के चलते दोनों ने डीजीपी को नहीं पहचाना और सवाल करने लगे। फिर एसएसपी को सूचना मिलने के बाद दोनों पर एक्शन लिया।