नई दिल्लीः डूसू चुनावों में तीन सीटों पर एबीवीपी के उम्मीदवारों को मिली जीत से बीजेपी गदगद है। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले डूसू में मिली इस जीत को पार्टी काफी अहम मान रही है। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने एनबीटी से बातचीत में कहा कि ये सीधा-सीधा 2019 का संकेत है। छात्र शक्ति नरेंद्र मोदी की विचारधारा के साथ है।

कांग्रेस, आप और लेफ्ट पार्टी के लोगों ने हमारे खिलाफ जितनी साजिशें हो सकती थीं, वो कीं और फेक न्यूज से लेकर ईवीएम तक को लेकर हम पर आरोप लगाए, मगर उनकी कोई साजिश काम नहीं आई।

उन्होंने कहा कि डूसू की तीन सीटों पर एबीवीपी की जीत स्पष्ट रूप से संकेत है कि छात्र और युवा नरेंद्र मोदी के साथ हैं और उन्होंने हमारी विचारधारा पर अपनी मुहर लगाई है। सचिव पद पर मिली हार के बारे में तिवारी ने कहा कि कुछ लोग विपक्ष में भी रहने चाहिए। तिवारी ने इस जीत को बड़ी जीत बताते हुए कहा कि अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के उम्मीदवार ने 2200 वोटों के अंतर से और उपाध्यक्ष पद पर 7200 वोटों के अंतर से जीत हासिल की।

इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि छात्रों ने हम पर किस कदर विश्वास जताया। इसलिए यह एक बहुत बड़ी जीत है।