नई दिल्लीः दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनावों (DUSU elections results 2018) की काउंटिंग खराब ईवीएम और इसे लेकर छात्रों के हंगामे को देखते हुए कुछ घंटों तक रोक दी गई। एक अधिकारी ने बताया कि आधे घंटे में फिर से काउंटिंग शुरू की जाएगी। रिजल्ट को लेकर कैंपस में छात्रों के बीच गहमागहमी का माहौल है। खबर है कि ABVP और NSUI उम्मीदवारों/नेताओं के बीच मारपीट भी हुई है। काउंटिंग स्थल से मीडिया को दूर रखा गया है।

ईवीएम में खराबी के आरोपों के बाद मतगणना को पहले एक घंटे के लिये रोका गया, हालांकि छात्रों की आपत्ति के बाद निर्वाचन अधिकारियों ने मतगणना को स्थगित करने का फैसला किया। डूसू (DUSU) चुनावों के एक निर्वाचन अधिकारी ने कहा, ‘‘हमनें खराब ईवीएम को सुधारने और मतगणना को फिर से शुरू करने का प्रस्ताव दिया था लेकिन छात्र इसके लिये तैयार नहीं थे। इसके बाद मतगणना को स्थगित करने का फैसला लिया गया।’’

मतगणना के शुरुआती रूझानों में कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई अध्यक्ष पद की दौड़ में आगे चल रही थी जबकि उपाध्यक्ष पद पर बीजेपी से संबद्ध एबीवीपी का उम्मीदवार आगे था।