राजनीति

तृणमूल कांग्रेस पार्टी से कोई राजनीतिक तालमेल नहीः भाजपा

83943564-bjp-flag-rally-in-up-1तृणमूल कांग्रेस पार्टी से कोई राजनीतिक तालमेल नहीः भाजपा
नई दिल्ली, । भारतीय जनता पार्टी ने आज स्पष्ट करते हुये कहा कि पश्चिम बंगाल में सत्त्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पार्टी से उसका कोई राजनीतिक तालमेल नहीं है।वित्तमंत्री अरूण जेटली ने यहां पार्टी मुख्यालय में मोदी सरकार के करीब एक साल के कामकाज की उपलब्ध्यिों को गिनाते हुये कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार के साथ उनका केवल इतना ही नाता है जितना देश की अन्य राज्य सरकारों के साथ हैं।
उन्होंने कहा कि देश की सभी राज्य सरकारों के साथ जिस प्रकार से केन्द्र सरकार के संबंध होने चाहिये उसी प्रकार से पश्चिम बंगाल सरकार के साथ है। इसमें भाजपा शासित और कांग्रेस राज्य सरकारें शामिल हैं।जेटली ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने पिछले लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन किया था और उसके बाद उपचुनाव में अच्छा प्रदर्शन रहा।गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसी महीने पश्चिम बंगाल की धरती से सभी वर्गो के साथ जुडी तीन सामाजिक योजनाओं की शुरूआत की थी। इन योजनाओं को प्रारंभ करने के वक्त मंच पर प्रधानमंत्री के साथ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मौजूद थी।