नई दिल्ली : तेलंगाना के नलगोंडा में हुए एक ऑनर किलिंग मामले में पुलिस ने कई चौकाने वाले खुलासे किए हैं।बेटी द्वारा किसी और धर्म में शादी करने से नाराज पिता ने अपने ही दामाद को रास्ते से हटाने के लिए जो साजिश रची वो किसी थ्रिलर फिल्म की कहानी से कम नहीं है।मामले में पुलिस ने सुपारी किलर सुभाष शर्मा सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में से दो को 2003 में गुजरात के तत्कालीन मंत्री हरेन पांड्या की हत्या में अपराधी घोषित किया गया था, लेकिन बाद में इन्हें छोड़ दिया गया था।