चंडीगढ़, दिल्ली के मुकरबा चौक से पानीपत तक जीटी रोड अब आठ नहीं बल्कि 12 लेन का बनाया जाएगा। इसके लिए गत दिवस केंद्रीय सडक़ परिवहन मंत्री नीतिन गडक़री ने मंजूरी दी है और अगले दो माह में इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। सांसद रमेश कौशिक ने एक वक्तव्य में बताया कि 2128.72 करोड़ रुपए की लागत से इस 70 किलोमीटर लंबे हाइवे को नया रूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली से पानीपत तक जीटी रोड पर दोनों तरफ दो-दो लेन की सर्विस रोड बनाई जाएगी और बीच में चार-चार लेन मुख्य ट्रैफिक से लिए बनेंगी। उन्होंने कहा कि जीटी रोड पर अब कहीं पर भी कट नहीं रहेगा। इसके लिए मुख्य जगहों कुंडली, 20वां मील सहित 10 फ्लाईओवर बनाए जाएंगे। इसके अलावा 17 छोटे ब्रिज और 15 मुख्य रोड जंक्शन बनाए जाएंगे। इन रोड जंक्शनों से मुख्य सडक़ों को बगैर ट्रैफिक को बाधित किए मुख्य रोड से लिंक उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन परियोजना में मुरथल, गन्नौर और समालखा में जो पुराने