नई दिल्लीः नागपुर से एक आईएसआई एजेंट को पकड़ा गया है. खुफिया एजेंट का नाम निशान्त अग्रवाल है जो पाकिस्तान के लिए टेक्निकल और खुफिया जानकारी जुटाता था. यूपी एटीएस के आईजी असीम अरूण ने बताया कि नागपुर की ब्रह्मोस यूनिट से आईएसआई एजेंट को गिरफ्तार किया गया है. वो पाकिस्तान को ब्रह्मोस की जानकारी देता था. निशांत अग्रवाल को नागपुर की ब्रह्मोस एरोस्पेस यूनिट के नजदीक पाकिस्तान को खुफिया जानकारी मुहैया कराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र एंटी टेरिरिज्म स्क्वॉड (एटीएस) के जरिए चलाए गए संयुक्त ऑपरेशन में आरोपी धरा गया. एटीएस अधिकारी ने ये जानकारी दी.निशांत अग्रवाल एनआईटी कुरुक्षेत्र से पढ़ा है. आरोपी रुड़की का रहने वाला है और 2013 से ब्रह्मोस मिशन से जुड़ा था. आरोपी ब्रह्मोस से पहले इंडियन ऑयल में कार्यरत था. विभिन्न पहलुओं पर एटीएस आरोपी से पूछताछ कर रही है.आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के एटीएस के एक संयुक्त अभियान में ब्रह्मोस के वर्धा रोड केंद्र से निशांत अग्रवाल को गिर‍फ्तार किया गया.