नई दिल्ली : संत रामानंद बल्लॉ के विरूद्ध आपतिजनक टिप्पणियां करने के दोषो के तहत बंगा में सुखदेव सिंह भौर कनवीनर पंथक फ्रट और शिरोमणि कमेटी सदस्य को पुलिस द्वारा गिरफतार किए जाने की सूचना मिली है।आईजी पंजाब पुलिस रणवीर सिंह खटटरा ने बताया कि भाईचारे की शिकायत के आधार पर पूर्व शिरोमणि कमेटी के महासचिव जत्थेदार सुखदेव सिंह भौर पर मामला दर्ज किया गया है।