नई दिल्ली : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने दावा किया है कि नीतीश कुमार का मन मुख्यमंत्री पद से भर चुका है। उन्होंने कहा, “नीतीश जी और मेरे बीच बहुत अच्छे संबंध हैं। जितना नीतीश जी को मैं जानता हूं, कोई दूसरा नहीं। वे मेरे बड़े भाई हैं। एनडीए में आने के बाद कई बार मुलाकात हो चुकी है।”