नई दिल्ली: पटना में केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा की बैठक होनी है.आपको बता दें कि इस बैठक में कई बड़ी घोषणाएं हो सकती हैं. इस बैठक में बिहार की सत्ता में काबिज राजग पार्टी के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे की व्यवस्था पर बने बने गतिरोध पर चर्चाये होंगी इसके साथ ही बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा उपेन्द्र कुशवाहा का अपमान किये जाने पर भी चर्चाएँ हो सकती हैं.गौरतलब हो कि रालोसपा के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने भाजपा के बॉस अमित शाह से मिलने की मांग की थी मगर अभी तक भाजपा की तरह से उन्हें कोई जवाब नहीं मिला है. सालोसपा ने नेता आज सुबह पटना में अपनी पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए जायेंगे. वहीँ भाजपा सूत्रों का कहना है फिलहाल अमित शाह से कुशवाहा की मुलाकात की कोई संभावना नहीं.बता दें कि बीते गुरूवार को उपेन्द्र कुशवाहा पटना से दिल्ली रवाना हुए थे और उन्होंने ट्वीट किया था कि सीट बंटवारे पर और नितीश कुमार द्वारा किये गए अपमान के विषय में बातचीत करने के लिए शाह से समय चाहते चाहते हैं.