
बिंदू दारा सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि उनकी मां पिछले 9 वर्ष से इस बीमारी से पीड़ित थी। सुरजीत कौर दारा सिंह की दूसरी पत्नी थी। आज शाम 6 बजे मुंबर्इ के जुहू शमशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। बता दें कि दिल का दौरा पड़ने के कारण 83 वर्षीय दारा सिंह का 2012 में देहांत हो गया था।
दारा सिंह ने जिस आत्मीय भाव से हनुमान जी का अभिनय किया, वह लोगो के ह्रदय में अंकित हो गया. उनकी पत्नी के देहांत की खबर से दुखी हु. भगवान पशुपति नाथ उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करें.