नई दिल्ली: पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत को आंख दिखाने की हिमाकत की है. एलओसी का दौरा करने पहुंचे पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने भारत के लिए ‘जहर’ उगला है. बाजवा ने कहा है, ”उनकी सेना कड़े से कड़े मुकाबले और देश की रक्षा के लिये तैयार है. भारत अपना ध्यान बातचीत के जरिये शांति और प्रगति पर लगाये. हाल में भारत की ओर से संघर्ष विराम उल्लंघन और उनके सैन्य नेतृत्व की तरफ से भड़काऊ बयानबाजी में इजाफा हुआ है.”जनरल बाजवा ने कहा, ”हम पेशेवर हैं और हमारी सेना किसी भी परिस्थिति से निपटने तथा अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिये पूरी तरह तैयार है. यह बेहतर होगा अगर उन्हें इसका एहसास हो जाये और वे अपना पूरा ध्यान बातचीत के जरिये शांति एवं प्रगति में लगायें.”बाजवा एलओसी का दौरा करने पहुंचे थे और अपने सैनिकों के बीच ये बात कही. पाकिस्तान सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के अनुसार सैन्य प्रमुख ने एक महीने के अंदर दूसरी बार नियंत्रण रेखा (एलओसी) का दौरा किया और सैनिकों से बातचीत की.