शेफ, टीवी होस्ट, फूड क्रिटिक एवं लेखक एंथनी बोरडैन की उम्र 61 साल थी. सीएनएन पर ‘पार्ट्स अननोन’ नाम से उनका शो आता था.बोरडैन अपनी बेस्ट सेलिंग किताब ‘किचेन कान्फिडेंशियल: एडवेंचर्स इन दि कुलिनरी अंडरबेली’ से भी लोकप्रिय हुए थे. उन्होंने ऐमी अवार्ड्स भी जीता था.दुनिया भर की मशहूर हस्तियों ने उनकी मौत पर शोक जताया है. अभिनेत्री पूजा भट्ट ने कहा, ‘एंथनी बोरडैन की मौत से बहुत दुखी हूं. हमें लोगों को समय देना चाहिए. उन्हें ज्यादा सुने, ज्यादा प्यार करें. जिंदगी छोटी सी है.