नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को गुजरात के केवड़िया में विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की विज्ञप्ति के अनुसार, सरदार वल्लभ भाई पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा उनकी जयंती पर गुजरात के नर्मदा जिले स्थित केवड़िया में राष्ट्र को समर्पित की जाएगी।प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर पर उपस्थित जन समूह को संबोधित करेंगे। इसके बाद ‘वाल ऑफ यूनिटी’ पर पहुंचेंगे और इसका उदघाटन करेंगे।