नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है, इस धमकी से सभी चौके हुए हैं। दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल पटनायक को एक धमकी भरा एक लाइन का संदेश भेजा गया जिसमें 2019 का जिक्र किया गया है, दिन और महिना भी बताया गया है। ईमेल मिलने के बाद दिल्ली पुलिस और खुफिया एजेंसियां अलर्ट पर हैं।