नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है, इस धमकी से सभी चौके हुए हैं। दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल पटनायक को एक धमकी भरा एक लाइन का संदेश भेजा गया जिसमें 2019 का जिक्र किया गया है, दिन और महिना भी बताया गया है। ईमेल मिलने के बाद दिल्ली पुलिस और खुफिया एजेंसियां अलर्ट पर हैं।पुलिस ने बताया कि यह मेल असम के किसी जिले से भेजा गया है। मेल मिलने के बाद ही पुलिस इसकी तफ्तीश में जुट गई है। सिर्फ इतना ही नहीं इस ई-मेल में हमले का वक्त भी बताया गया है। इस ई-मेल में नवंबर 2018 की एक तारीख बताई गई है। इसके अलावा इससे पहले जून 2018 में गाजियाबाद के रहने वाले एक व्यक्ति ने फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गोली मारने की धमकी दी थी।आप लोगों को पता होगा कि इससे पहले भी पीएम मोदी को मारने की साजिश की बात सामने आई थी, इससे पहले भीमा-कोरेगांव हिंसा की जांच के दौरान भी पीएम मोदी के खिलाफ जानलेवा हमले की साजिश के खुलासे हुए थे। जिसके आरोप में कुछ गिरफ्तारियां भी हुई थीं। जिनका बड़ा स्तर पर विरोध भी किया गया, फिलहाल देखना यह होगा कि दिल्ली पुलिस मेल भेजने वाले शख्स को कितनी जल्दी पकड़ पातें है या नहीं।