नई दिल्ली: यूपी के फैजाबाद के संतों ने प्रशासन से मांग की है कि पूरे फैजाबाद में शराब और मीट पर बैन लगाया जाए। गौरतलब है कि फैजाबाद का नाम अयोध्या हो गया है। वैसे तो अभी अयोध्या में शराब और मीट पर पहले से ही रोक लगी है।साधु संतों का मानना है फैजाबाद में शराब और मीट की बिक्री होना भगवान राम का अपमान है। ऐसी मांग करने वाले संतों में राम जन्मभूमि के पुजारी स्वामी सत्येंद्र दास भी शामिल हैं।

संतों का कहना है कि मीट और शराब का प्रमोशन हिंसा और प्रदूषण को बढ़ावा देता हैं इसलिए भी इनपर बैन लगना चाहिए। वहीं फैजाबाद के शराब और मीट विक्रेताओं का मानना है कि इससे भारी अव्यवस्था फैल जाएगी और तमाम लोग बरोजगार हो जायेंगे।गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवाली पर आयोजित ‘दीपोत्सव’ समारोह में कुछ बड़ी घोषणाएं की थीं। मुख्यमंत्री ने फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या करने की घोषणा की। इसके अलावा सीएम ने कहा कि अयोध्या में एक मेडिकल कॉलेज और एयरपोर्ट बनाया जाएगा।