नई दिल्ली : एशिया कप के आखिरी सुपर 4 मुकाबले में बुधवार को बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 37 रन से हरा दिया। 240 रन के लक्ष्य के सामने पाकिस्तानी टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 202 रन ही बना सकी। बांग्लादेश इस जीत के साथ ही लगातार दूसरी और कुल तीसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा। इससे पहले वह 2012 और 2016 (टी-20 फॉर्मेट) में खिताबी मुकाबला हार गया था। शुक्रवार को फाइनल में बांग्लादेश का मुकाबला भारत से होगा।

रहीम-मुस्तफिजुर रहे जीत के हीरो: पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेशी टीम ने 48.5 ओवर में 10 विकेट पर 239 रन बनाए। मुशफिकुर रहीम ने सबसे ज्यादा 99 रन बनाए। वे अपना सातवां शतक लगाने से चूक गए। रहीम 99 रन पर आउट होने वाले अपने देश के पहले बल्लेबाज हैं। रहीम के साथ-साथ मुस्तफिजुर रहमान का भी इस जीत में महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने 4 विकेट लिए। पाकिस्तान के लिए इमाम उल हक ने सबसे ज्यादा 83 रन बनाए और जुनैद खान ने 4 विकेट हासिल किए।