नई दिल्ली :पिपरिया धनी- बन चौक (उत्तरप्रदेश)महेशपुर रेन्ज के अन्तर्गत अयोध्या पुर निबासी कंधई लाल (45)पुत्र दौलत राम को बाघ ने हमला करके घायल कर दिया। गुस्साए ग्रामीणों ने महेशपुर ने तोड़फोड़ की व गाड़ियां चला दी व चौकी से पिंजड़े हटाकर रोडों पर लगा कर जाम लगा दी
आग बुझाने के लिए आई फायर ब्रिगेड के आगे खड़े होकर गुस्साए ग्रामीणों ने आग बुझाने नहीं दी मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी विजय आनंद व मोहम्मदी कोतवाल दिलेश सिंह भारी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड को आग भुझाने के लिए ग्रामीणों ने आगे बढ़ने दिया।थाना हैदराबाद की पुलिस पहले से ही भी मौके पर मौजूद थी|