नई दिल्लीः योगगुरु बाबा रामदेव के हरिद्वार स्थित गुरुकुल ‘आचार्यकुलम’ का आज बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह उद्घाटन करेंगे। अमित शाह बाबा रामदेव के कार्यक्रम में ऐसे समय में जा रहे हैं जब रामदेव ने बीजेपी को समर्थन देने के मुद्दे पर हाल ही में कहा है कि मैं सर्वदलीय और निर्दलीय हूं।

रामदेव ने 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को समर्थन दिये जाने के सवाल पर कहा कि विरोधी एकजुट हो रहे हैं. महागठबंधन की बात हो रही है। ये फॉर्मूला कितना जमीन पर उतर पाएगा ये वक्त बताएगा। लेकिन मोदी के मुकाबले कोई दूसरा नेतृत्व नहीं दिख रहा है। ये एक अलग बात है कि इस देश में एक सामाजिक, जातिय संघर्ष होता रहता है।

एबीपी न्यूज़ से खास बात करते हुए उन्होंने कहा, ”मैं राजनीतिक स्तर पर सर्वदलीय और निर्दलीय हो गया हूं। चुनाव में संघर्ष और शोर तो है। चुनाव में टक्कर हो तो लोगों को मजा आता है।” रामदेव ने कहा, ”2019 में अभी बहुत वक्त है। सच है कि मैं किसी राजनीतिक पार्टी का प्रचारक नहीं हूं। मैं एक आध्यात्मिक व्यक्ति हूं, योगी हूं।”