नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल अपना 68वां जन्मदिन वाराणसी में मनाया। पीएम मोदी ने बाबा विश्वनाथ के मंदिर में दर्शन और पूजा पाठ भी की। वही पीएम मोदी आज लगभग 600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का तोहफा देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीएचयू में मंच पर पहुंचे। जहां वह सभा को सम्बोधित करेंगे। सभा शामिल होने के लिए आनेवालों की लंबी कतारें लग रही हैं।पांच सौ करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और सौ करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पीएम के साथ मौजूद रहे। पीएम मोदी की बीएचयू के एम्फीथिएटर खेल मैदान पर होने वाली सभा के लिए कैंपस की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। विश्वविद्यालय के हेलीपैड से एम्फीथिएटर तक सड़क पर दोनों तरफ बैरिकेडिंग की गई है। सभा मंगलवार सुबह 9.30 बजे शुरू होगी। इस दौरान सड़क पर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। कैंपस के प्रमुख चौराहों पर भी पुलिस फोर्स के साथ अर्धसैनिक बल तैनात कर दिए गए हैं। हेलीपैड पर बीएचयू के कुलपति प्रो. राकेश भटनागर व रजिस्ट्रार डॉ. नीरज त्रिपाठी के साथ चीफ प्रॉक्टर प्रो. रोयाना सिंह प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगी।