नई दिल्ली: बीजेपी की तेज तर्रार नेता सावित्री बाई फुले ने पार्टी से इस्तीफे दे दिया है। सावित्री बाई उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से सांसद थी। इस्तीफा देने के साथ ही बीजेपी सांसद ने पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाए। सावित्री बाई ने कहा कि बीजेपी समाज में बंटवारे की साजिश रच रही है। इतना ही नहीं फूले ने कहा कि बीजेपी संविधान को बदलने की कोशिश कर रही है।कुछ दिनों पहले सावित्री बाई फूले ने राम मन्दिर को लेकर एक बड़ा बयान दिया था। उन्होने कहा था कि हनुमान दलित थे और मनुवादियों के गुलाम थे। उन्होंने भगवान राम को शक्ति हीन बताया था और कहा था कि अगर उनमें शक्ति होती तो अब तक राम मन्दिर बन जाता।सावित्री बाई ने कहा था कि भगवान राम है लेकिन उनका खुद का बेड़ा पार हनुमान जी ने कराया था, लेकिन उन्हें बंदर क्यो बना दिया गया? उनको तो इंसान बनाना चाहिए था लेकिन उन्हे इंसान नहीं बंदर बना दिया गया। क्योंकि वह दलित थे।