नई दिल्ली: महिला टी-20 विश्व कप में शनिवार को भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 48 रनों से हरा दिया। आयरलैंड को हराकर भारतीय टीम पहले सेमीफाइनल में अपनी जगह बना चुकी है। शनिवार को खेले गए मैच में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए स्म्रति मंधाना ने 83 रन बनाए। इन रनों की मदद से भारतीय टीम ने 167 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।