नई दिल्लीः माओवादियों से कथित तौर पर संबंध होने के मामले में नजरबंद मानवाधिकार कार्यकर्ता सुधा भारद्वाज की पुणे की अदालत से जमानत याचिका खारिज होने के बाद पुणे पुलिस ने शुक्रवार देर रात फरीदाबाद के सूरजकुंड स्थित उनके पहुंचकर सुधा भारद्वाज को गिरफ्तार कर लिया। पुणे पुलिस सुधा भारद्वाज को गिरफ्तार कर सूरजकुंड थाने गई।

सूरजकुंड थाना एसएचओ विशाल कुमार ने बताया कि पुणे पुलिस ने मानवाधिकार कार्यकर्ता सुधा भारद्वाज की गिरफ्तारी के बारे में उन्हें सूचना दे दी थी। पुणे पुलिस ने उन्हें बताया कि वह सुधा भारद्वाज को दिल्ली लेकर जा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि सुधा भारद्वाज भीमा-कोरेगांव में हुई हिंसा के मामले में आरोपी हैं।

बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी से पहले ही सुधा भारद्वाज के घर के बाहर तैनात फरीदाबाद पुलिस के जवानों को हटा लिया गया था।