मुंबई:दुबई में 24 फरवरी को अचानक हुए श्रीदेवी की मौत का सदमा उनके परिवार और उनके फैंन्स के लिए तो था ही पर उससे कही ज्यादा उनकी दोनों बेटियों जाह्नवी और खुशी के लिये था,
मां श्रीदेवी जैसी बेहतरीन अदाकारा बनने के सवाल पर जाह्नवी ने कहा, “मैं नहीं जानती कि उनके जैसी अदाकारा बन सकूंगी या नहीं. लेकिन फिल्म में काम करना मेरा पैशन है. धड़क में काम करना मेरे किसी सपने के सच होने जैसा है.”
अपको बता दें कि जाह्नवी को बड़े पर्दे पर देखना श्रीदेवी का सपना था. ये सपना 20 जुलाई को धड़क की रिलीज के साथ पूरा होगा.