नई दिल्लीः पूर्व विदेश राज्य मंत्री एम जे अकबर पत्रकार प्रिया रमानी के खिलाफ दायर आपराधिक मानहानि मामले में अपना बयान दर्ज करवाने के लिए बुधवार को दिल्ली की एक अदालत में पेश हुए। एमजे अकबर ने अदालत से कहा कि प्रिया रमानी द्वारा किए गए ट्वीट्स में टैलेंटेड प्रीडेटर कहे जाने की वजह से मानहानि का केस दर्ज करवाया।

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई शुरू होने के बाद पूर्व विदेश राज्य मंत्री ने कहा, ‘मैंने प्रिया रमानी के द्वारा किए गए कई ट्वीट्स की वजह से उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है।’

एमजे अकबर ने वोग मैगजीन के लेख में ट्वीट की ओर इशारा करते हुए बताया कि पूरे लेख में मानहानि/अपमानित करने वाला वह हिस्सा था जब उन्होंने (पत्रकार प्रिया रमानी) मुझे एक ‘टैलेंटेड प्रीडेटर’ की तरह बताया। पूर्व विदेश राज्य मंत्री ने कहा कि जब लेख पहली बार प्रकाशित हुआ तो उसमें मेरा नाम नहीं था। लेकिन बाद में मेरा नाम लिया गया।