मुंबई: पिछले साल मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वालीं मानुषी छिल्लर का कहना है कि अगर उन्हें कभी फिल्म जगत में काम करने का मौका मिलता है, तो वह एक्शन फिल्म करना चाहेंगी। बिग एफएम रेडियो पर बुधवार को महिला सशक्तिकरण पर कार्यक्रम के दौरान मानुषी ने यह इच्छा जाहिर की।मानुषी ने कहा, “मैं एक्शन फिल्म करना चाहूंगी, जिसमें मैं एक्शन करूं। मैं मुसीबत में फंसने वाली लड़की नहीं बनना चाहती। मैं सुपरहीरो बनना चाहता हूं।”ऐसी रिपोर्ट सामने आई थीं कि फिल्मकार करण जौहर अपने बैनर तले मानुषी को लांच करना चाहते हैं। यह बात मानुषी के विश्व सुंदरी खिताब जीतने के बाद आई थी।