नई दिल्ली: देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इन चुनावों को लोकसभा चुनावों से पहले का सेमीफाइनल माना जा रहा है. जो भी पार्टी इस सेमीफाइनल में अच्छा प्रदर्शन करती है उसका पलड़ा आगामी लोकसभा चुनावों में भारी पड़ेगा. इस बात का अंदाजा भाजपा और कांग्रेस दोनों को ही है. यही कारण है कि दोनों ही पार्टियां इन सभी राज्यों में बेशुमार ताकत लगा रही हैं.