नई दिल्ली :राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा बयान दे दिया है। इस बयान को लेकर योगी आदित्यनाथ को नोटिस भेज दी गयी है। बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान बजरंगी को दलित बताया, जिसके बाद ब्राह्मण सभा ने हनुमान जी को जाति में बांटने का आरोप लगाते हुए योगी आदित्यनाथ को कानूनी नोटिस भेजा है।