नई दिल्ली : मध्यप्रदेश और मिजोरम में चुनाव होन के बाद अब सबकी नजर राजस्थान पर है। यहां गुरूवार को कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। घोषणापत्र जयपुर के कांग्रेस कार्यालय में जारी किया गया। काग्रेस द्वारा जारी किये गए घोषणा पत्र में कई लुभावने वादे किये गए। इस घोषणा पत्र में कांग्रेस ने लड़कियों को मुफ्त शिक्षा देने और बुजुर्ग किसानों को घर बैठे पेंशन दिये जाने का वादा किया है।