नई दिल्ली : उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ में बाहुबली नाम से विख्यात रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने शुक्रवार को प्रदेश में एक नई राजनीतिक पार्टी के गठन की घोषणा की। आपको बताते चले कि राजा भैया कुंडा से निर्दलीय विधायक हैं। आगामी लोकसभा चुनाव में राजा भैया की पार्टी भी हिस्सा लेगी। इस बारे में चर्चा करते हुए राजा भैया ने बताया कि यह उनके समर्थकों की लंबे समय से मांग थी।उन्होंने मीडिया से कहा कि पार्टी के नाम की घोषणा बाद में की जाएगी।