नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने मायावती पर बड़ा हमला बोला है। लखनऊ में अपना दल के संस्थापक डॉ सोनेलाल पटेल की 69वीं जन्म जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने शिरकत की। यहां मायावती पर हमला बोलते हुए पासवान ने कहा कि नोटबन्दी होती है, तो 104 करोड़ बैंक में जमा करवाती हैं और अब पूछ रही हैं कि स्विस बैंक में पैसा कैसे आया। उन्होंने आगे कहा कि चुनाव से पहले नारा होता है कि तिलक तराजू ओर तलवार, इनको मारो जूता चार और चुनाव के बाद हाथी नहीं गणेश है, ब्रह्मा, विष्णु, महेश है। पासवान का यह बयान मायावती के द्वारा स्विस बैंक में जमा भारतीयों के धन में बढ़ोत्तरी को लेकर मोदी सरकार पर किए गए हमले का जवाब माना जा रहा है। इस कार्यक्रम में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।
पासवान ने बोला विपक्ष पर तगड़ा हमला
विपक्ष पर हमला करते हुए रामविलास पासवान ने कहा कि मुसलमान की लोग बात करते हैं। क्या मुस्लिम बंधुआ मजदूर है? क्या मुसलमान मुलायम और अखिलेश को वोट देने के किये पैदा हुआ है? आखिर क्यों यूपी और बिहार में इन लोगों ने मुसलमान को मुख्यमंत्री नहीं बनाया?

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *