नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को राफेल डील के मामले में प्रेस कांफ्रेंस कर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि इसकी जांच से बचने के लिए सीबीआई निदेशक को हटाया गया।राहुल गांधी ने कहा कि राफेल में सबकुछ साफ-साफ है, उन्होंने पूछा कि सरकार विमानों की कीमत का खुलासा क्यों नहीं कर रही है।

राहुल गांधी ने कहा, ‘कीमत पर सवाल उठ रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने कीमतों की जानकारी मांगी है। लेकिन सरकार बता रही है कि गोपनीय होने की वजह से नहीं बता सकते।’ कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि फ्रांस के राष्ट्रपति ने कहा है कि राफेल की कीमत गोपनीय समझौते का हिस्सा नहीं है।

राहुल गांधी ने कहा कि साफ दिखाई दे रहा है कि भ्रष्टाचार हुआ है। 284 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार की पहली किश्त साबित हो गई है।

उन्होंने कहा कि डसॉल्ट ने आखिर क्यों नुकसान में चल रही कंपनी में 284 करोड़ रुपये डाले। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि डसॉल्ट के सीईओ झूठ बोल रहे हैं।