मुंबई : बॉलिवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने एक नए शो के साथ एक नई शुरूआत की है। उनके इस शो का नाम ‘वट वुमेन वॉन्ट विद करीना कपूर खान’ है। इसकी शुरूआत अभिनेत्री ने मंगलवार से कर दी है। करीना अपना यह प्रोग्राम 104.8 एफ एम पर लेकर आई है।उनका कहना है कि मेरा यह प्रोग्राम उन लोगों के लिए जवाब हो जो लोग यह कहा करते थे कि शादी के बाद उनका करियर खत्म हो जाएगा।