
प्रिय साहित्य प्रेमियों, प्रणाम !
आपको जानकर प्रसन्नता होगी कि अब हमारा १०वाँ वार्षिक ‘विश्व कवि सम्मेलन’ ३ अगस्त २०१९ शनिवार को प्रात: ११बजे से सायं ३:०० बजे तक सिंधी गुरु मन्दिर टोरोंटो में होने जारहा है।
आप परिवार व मित्रों सहित सादर आमंत्रित हैं।
यह कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी समिति, नई दिल्ली, भारत, हिन्दी साहित्य सभा कनाडा व कनाडा व विश्व की अनेक साहित्यिक संस्थाओं के सानिध्य और सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
पंजीकरण, प्रीति भोज व परस्पर परिचय-
प्रात: ११ से ११:३० बजे
कवि सम्मेलन : प्रात: ११:४५ से सायं ३ बजे
बीच में चाय: सायं १:३० -१:४०
कविता पाठ का समय प्रति पूर्व पंजीकृत कवि को सामान्यतः ४ मिनट का होगा। विदेश से आए कविगणों व विशिष्ट अतिथियों को अपेक्षाकृत कुछ अधिक समय दे कर आनन्द लिया जा सकता है !
रचनाओं व वक्तव्यों का भाव आध्यात्मिक, सांस्कृतिक, हास्य, दर्शन, नव्य-मानवतावाद, इत्यादि होगा।
सहयोग या पंजीकरण राशि प्रति व्यक्ति $२० या स्वेच्छानुसार रहेगी।
आप कार्यक्रम में सम्मिलित होने की व श्रोताओं व कवियों को लाने की संस्तुति यथाशीघ्र देने की कृपा करें ।
सादर सप्रेम
गोपाल
गोपाल बघेल ‘मधु’
अध्यक्ष
अखिल विश्व हिन्दी समिति
टोरोंटो, ओन्टारियो, कनाडा
iPhone/ Whatsapp: 1-416-505-8873
www.AkhilVishvaHindiSamiti.com