नई दिल्ली : सपा पार्टी से नाता तोड़कर समाजवादी सेक्युलर मोर्चा बनाने के बाद से ही शिवपाल यादव पर कई तरह के आरोप लगाये जा रहे हैं। यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का बंगला शिवपाल को आवंटन होने के बाद कई लोगों ने बीजेपी और सेक्युलर मोर्चा के बीच सांठ-गांठ की बात भी कही थी।लेकिन सेक्युलर मोर्चा के मुखिया शिवपाल यादव ने इन सभी बातों पर सफाई देते हुए कहा कि वे भाजपा के एजेंट नहीं हैं बल्कि उसे हटाने के लिए उन्होंने इस मोर्चे को बनाया है । उन्होंने कहा बंगला आवंटित कर किसी ने मुझे उपकृत नहीं किया है। मै 5 बार से विधायक हूं ये मेरा हक बनता है।शिवपाल ने कहा कि अपमान की वजह से उन्होंने इसका गठन किया है। किसान, नौजवान और मुसलमान को आगे लेकर चुनाव लड़ेंगे। जल्द ही इसका विस्तार भी शुरू किया जायेगा। साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं को धैर्य से काम लेने को कहा है।ये बाते उन्होंने एक शादी समारोह में पत्रकरों से बात चीत के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि भाजपा और मेरे विचार कभी नहीं मिले मै सिर्फ भाजपा को हटाने के आया हुं।