अंतर्राष्ट्रीय खेल राष्ट्रीय

शोएब मलिक ने मैदान पर किया ऐसा काम,जिसे देखकर प्रसंशक हुए खुश

नई दिल्ली : एशिया कप 2018 के अपने पहले सुपर 4 मैच में शुक्रवार को पाकिस्तान रोमांचक मैच में अफगानिस्तान को 3 विकेट से मात दी। इस मैच के हीरो रहे अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक ने आखिरी ओवर में चौका मारकर टीम को जीत दिलाई। हालांकि इसके अलावा शोएब ने मैदान पर कुछ ऐसा किया, जिसे देखकर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं।

शोएब मलिक के अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 51 रनों की पारी खेली, जिसकी मदद से पाकिस्तान ने जीत हासिल की। पाकिस्तान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 10 रन चाहिए थे और मलिक ने आफताब आलम की दूसरी गेंद पर छक्का और तीसरी गेंद पर चौका मारकर मैच समाप्त कर दिया। मैच खत्म होते ही आफताब आलम बेहद निराश हो गए और वो मैदान पर ही रोने लगे। अफताब को रोता देख शोएब मलिक खुद उनके पास गए और उनका हौंसला बढ़ाया।