नई दिल्ली : अरब गठबंधन बलों ने यमन के लाल सागर स्थित बंदरगाह शहर हुदयदाह में हौती विद्रोहियों पर हवाई, समुद्री और जमीनी हमले करने जारी रखे हैं। सऊदी अरब व संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के नेतृत्व में गठबंधन सेनाओं ने हुदयदाह शहर के हवाईअड्डे पर कब्जा करने के उद्देश्य से छह दिन पहले हमला शुरू किया था। स्थानीय चैरिटी फाउंडेशन अल-सालेह चैरिटी फाउंडेशन से जुड़े मानवाधिकार कार्यकर्ता अदेल बिशर ने सिन्हुआ को बताया कि