भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय संगठन मंत्री व आरएसएस के राष्ट्रीय प्रचारक संजय विनायक जोशी आज सफीदों के राजकीय महाविघालय में आयोजित महिला दिवस समारोह में मातृशक्ति राजवन्ती सिंह को सम्मानित करेगें। इस दौरान पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहेगें। हरियाणा की जमीन पर राजवन्ती का नाम किसी गौरव से कम नही है। उनके पिता ब्रिगेडियर होशियार सिंह का जीवित परमवीर चक्र मिला था। हलाकि यह पुरस्कार मरणोपरांत ही मिलता है लेकिन उन्हें जीवित मिला और वह पहले एैसे बहादुर सिपाही भी रहे। इसके बाद राजवन्ती के दो भाई कर्नल राजेन्द्र सिंह व कर्नल गजेन्द्र सिंह थलसेना में व बलराज सिंह वायुसेना में बडे पद पर कार्यरत है । जिन्होने देश के लिये कई लडाईयां लडी और अब भी संघर्ष कर रहें है। इसके बाद उनके दो बेटे देश के लिये सेना में शामिल है। बडा बेटा प्रदीप सिंह थल सेना में ही कर्नल है और आज कल भिवानी में है। उन्होने देश के दुर्लभ जगहों जैसे लेह , कारगिल , पठानकोट , आसाम, इम्फाल , श्रीनगर व सियाचिन में सेवायें दी। दूसरे बेटे कुलदीप सिंह ने पांच साल तक आर्मी में नौकरी की और उसके बाद उन्हें बीएसएफ में स्थानान्तिरित कर दिया गया। वह सुंदरवती बार्डर कश्मीर में रहे , उसके बाद राजस्थान में बार्डर पर काम किया , त्रिपुरा व आसाम में काम किया और आजकल अगरतला में अपनी सेवायें दे रहें है।

