नई दिल्ली: सर्जिकल स्ट्राइक के समय सेना प्रमुख रहे जनरल (सेवानिवृत्त) दलबीर सिंह सुहाग ने बुधवार को यहां कहा कि जरूरत पड़ने पर भारतीय सेना दोबारा सर्जिकल स्ट्राइक कर सकती है और आगे जरूरत हुई तो बार-बार सर्जिकल स्ट्राइक की जाएगी. पूर्व सेना प्रमुख ने यहां एक टीवी चैनल से खास बातचीत में कहा, “बिना किसी दुर्घटना के 2015 का म्यांमार ऑपरेशन बहुत सफल रहा था. उस समय यकीन हो गया था कि अगर पश्चिमी सीमा पर कोई बड़ी घटना होती है तो जनता और सरकार हमसे ऐसे ही ऑपरेशन की उम्मीद करेगी.”

उरी के बाद हुआ था सर्जिकल स्ट्राइक
बताते चलें कि उरी आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान को करारा जबाव दिया था. सेना ने नियंत्रण रेखा के उस पार जाकर सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया और कई आतंकियों को मार गिराया और उनके ठिकाने भी ध्वस्त कर दिए थे. जनरल सुहाग ने आगे कहा, “उरी की खबर मिलने की बाद मेरे जहन में आया कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने देंगे. हमारे पास 15 महीने की ट्रेनिंग थी. मैंने अपने कमांडर्स को बताया कि जैसे ही राजनीतिक मंजूरी मिलेगी, हम पाकिस्तान के अंदर जाके सर्जिकल स्ट्राइक्स करेंगे.