नई दिल्ली: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के घर एक नए मेहमान ने दस्तक दी है. जी हां! शादी के बाद करीब 8 साल के लंबे इंतेजार के बाद सानिया मिर्जा- शोएब अख्तर के घर किलकारियां गूंजी हैं. सानिया सोमवार की सुबह मां बनी हैं. घर में नन्हे मेहमान की आमद से शोएब बहुत ही खुश हैं और पूरे जोश-व-जुनून में हैं और अपने इस जज्बात का इजहार ट्विटर पर किया. शोएब ने अपने घर आए बेटे की खुशखबरी अपने फैंस और चाहने वालों से शेयर की.