नई दिल्लीः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर 22 सितंबर को गोरखपुर आ गए हैं। 87 करोड़ रुपये की लागत की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर रहे हैं। विभिन्न आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 22 सितम्बर को 10.50 बजे हेलीकॉप्टर से सर्किट हाऊस पहुंचे। वहां से सीधे गोरखपुर क्लब पहुंचेंगे। उन्होंने यहां लगभग 87 करोड़ रुपये लागत की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।

इस कार्यक्रम के बाद 11.55 बजे मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर रवाना हो जाएंगे। गोरखनाथ मंदिर में ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ एवं ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ के साप्ताहिक पुण्यतिथि कार्यक्रम के अंतर्गत शुरू होने वाले श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ में शामिल होंगे। इस दिन मुख्यमंत्री मंदिर में ही रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन 23 सितम्बर को 12.45 बजे गोरखनाथ मंदिर से प्रस्थान कर एक बजे से 4 बजे तक बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मौजूद रहेंगे। यहां प्रधानमंत्री द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लांचिंग कार्यक्रम संपंन होगा। उसके बाद सीएम 4.15 बजे पुनः गोरखनाथ मंदिर आएंगे। उसके बाद हेलीकाप्टर से 4.35 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

इन परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
ड्राइवर प्रशिक्षण केंद्र चरगांवा 4.89 करोड़
आरटीओ कार्यालय गीडा 5.73 करोड़
एटीएस पतरा गोला ट्रांजिट हास्टल/गेस्ट हाउस 2.82 करोड़
आईटीआई चरगांवा का नवीनीकरण 4.99 करोड़
आश्रय योजना गोरखनाथ 127 बेड 3.53 करोड़
आश्रय योजना गोरखनाथ 39 बेड 1.69 करोड़
मुक्ताकाशी मंच का नवीनीकरण 3.89 करोड़
स्पोर्ट्स कॉलेज में डायनिंग हॉल 1.55 करोड़
स्पोर्ट्स कॉलेज में मल्टीजिम भवन 57 लाख