नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश की चंद्रबाबू नायडू सरकार ने कल सीबीआई को लेकर एक ब़ड़ा कदम उठाया। नायडू सरकार ने राज्य में सीबीआई के घुसने की रोक लगा दी। राज्य के कई शीर्ष अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद राज्य सरकार ने इस संबंध में इसी हफ्ते एक अधिसूचना जारी करते हुए सीबीआई के साथ भरोसा खत्म हो जाने की बात कही थी।अब नायडू सरकार के इस फैसले के बाद पश्चिम बंगाल में भी केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) को घुसने नहीं दिया जाएगा।