नई दिल्ली : सीबीआई विवाद को लेकर कांग्रेस जंहा धरना दे रही है तो वही कई दूसरे दल भी इसके सहयोग में आ गए हैं। इसी कड़ी में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है।

सीबीआई विवाद पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी देश की जनता का ध्यान भटकाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि किसी इंस्टीट्यूशन से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। सरकार ने सीबीआई का दूरप्ररयोग किया है। देश की एक संस्था पर आरोप लग रहा है। सपा अध्यक्ष ने तंज कसते हुए कहा कि जब से सीबीआई में झगड़ा हुआ है तब से हम 2 रोटी ज्यादा खा रहे हैं। समाजवादी पार्टी ऐसा कोई काम नहीं करगी जिससे किसी के साथ अन्याय हो।
मालूम हो इससे पहले छुट्टी पर भेजे गए सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को बहाल करने की मांग को लेकर आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में देशभर में सीबीआई दफ्तरों के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। इस धरने की वजह से राहुल गांधी सहित कांग्रेस कई बड़े नेताओं को हिरासत में लिया गया है।