नई दिल्लीः गुरुग्राम की शीतला कॉलोनी के एक घर में बनी कथित मस्जिद में लगी नगर निगम की सील के विरोध में मुस्लिम संगठन के पदाधिकारियों ने शनिवार को दोबारा मंडलायुक्त डॉ. डी. सुरेश से मुलाकात की।

मुस्लिम संगठन के पदाधिकारियों ने सवाल उठाया कि आखिर मंडलायुक्त के आदेश के 24 घंटे बाद भी मस्जिद से सील क्यों नहीं हटाई गई। हालांकि मंडलायुक्त ने मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों को बताया कि इस संबंध में वह नगर निगम और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बात कर रहे हैं। इसमें देखा जा रहा है कि मस्जिद को किन परिस्थितियों में सील किया गया है और इसे कैसे खोला जा सकता है।

मुस्लिम समाज के समर्थन में पहुंचे फिल्म निर्माता राहुल राव ने बताया कि मंडलायुक्त ने इस बार सील खोलने के लिए कोई समय तो नहीं दिया है, लेकिन भरोसा दिया है कि इस संबंध में जल्द कोई फैसला लिया जाएगा।

मुस्लिम संगठन के मंडलायुक्त से मिलकर निकलने के थोड़ी देर बाद ही नूंह विधायक जाकिर हुसैन भी मंडलायुक्त से मिलने पहुंचे हैं। अभी उनकी मंडलायुक्त से बातचीत जारी है।