नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट में आज राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद पर फाइनल सुनवाई शुरू होगी। विवादित भूमि को तीन भागों में बांटने वाले 2010 के इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई होनी है।चीफ जस्टिस रंजन गोगोई समेत जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस केएम जोसफ की पीठ इस मामले में दायर अपीलों पर सुनवाई करेगी।वरिष्ठ वकील जफरयाब जिलानी के मुताबिक, आज सुप्रीम कोर्ट ये तय करेगा कि अयोध्या केस की सुनवाई करने वाली बेंच में कौन होगा और क्या यही बेंच सुनवाई करेगी। इसके अलावा ये सुनवाई की तारीख क्या होगी ये भी आज तय किया जाएगा।इससे पहले 27 सितंबर 2018 को कोर्ट ‘मस्जिद इस्लाम का अनिवार्य अंग नहीं’ वाले फैसले के खिलाफ याचिका पर पुनर्विचार से इनकार कर दिया था और कहा था कि अयोध्या में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद में दीवानी वाद का निर्णय साक्ष्यों के आधार पर होगा और पूर्व का फैसला इस मामले में प्रासंगिक नहीं है।