संकटग्रस्त यमन के अदन शहर में चार भारतीय महिलाओं की मौत के परिप्रेक्ष्य में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ‘‘खतरनाक क्षेत्रों’’ में रहने वाले सभी भारतीयों से आज रात अपील की कि वे अपने घर लौट आएं।
उन्होंने ट्वीट किया,‘‘मैं एेसे खतरनाक क्षेत्र में रहने वाले सभी भारतीय नागरिकों से अपील करती हूं कि कृपया भारत लौट आएं।’’ उन्होंने कहा कि यमन में रहने वाली नर्सों ने सरकार की सलाह की अनदेखी की। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘‘यमन- एक आतंकवादी हमले में चार भारतीय नर्सें मारी गई हैं। मुझे दुख है कि नर्सों ने हमारी सलाह की अनदेखी की और वहीं रूक गईं।’’ कोलकाता स्थित मिशनरिज ऑफ चैरिटी की तरफ से अदन शहर में संचालित वृद्धाश्रम में आज आतंकवादियों का एक समूह घुस गया और वहां अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें चार भारतीय महिलाओं सहित 16 लोगों की मौत हो गई। 
