नई दिल्ली : कॉंस्टिटयूशन क्लब मे हिन्दू संघर्ष समिति ने डूसू दंगल मे ABVP समर्थन देते हुये कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय मे अब समिति के ढाई हज़ार सदस्य छात्र विद्यार्थी परिषद का समर्थन करेगे, इसके लिये समिति ने एक छात्र नेता सम्मेलन का आयोजन भी किया. जिसमें विशेष तौर पर डॉ संजय पासवान (पूर्व केंद्रीय मंत्री व विधान परिसद सदस्य, बिहार), सूफी गायक हंस राज हंस (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष – राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग), डूसू के पूर्व अध्यक्ष मनोजन चौधरी एवं अमित तंवर, श्री प्रकाश तंवर (राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष-अनुसूचित जाती मोर्चा), उपस्थित रहे। श्री विनोद नागर, अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय सचिव, लोक जनशक्ति पार्टी के कोषाध्यक्ष एवम प्रभारी दिल्ली व राजस्थान प्रदेश का भी सहयोग।

कार्यक्रम मे यूपी, बिहार एवं पूर्वोत्तर भारत से संबंध रखने वाले छात्र नेता भी अच्छी खासी संख्या मे मौजूद थे जो समिति के पूर्वोत्तर भारत नेता इन्द्र कुमार सलाम के नेतृत्व मे आये हुये थे।

सूफी गायक हंस राज हंस जी ने कार्यक्रम में दो तीन लाइन के गीत भी गाए एवं सभी छात्रों से एबीवीपी प्रत्याशियो को वोट देने की अपील की और पूर्व में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा किये सामाजिक कार्यो की सराहना भी की, उन्होंने कहा की ये छात्र ही देश का भविष्य है।

डॉ संजय पासवान ने कहा कि बिहार से आकर जेएनयू एवं दिल्ली विश्वविद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे सभी छात्रों को आगामी डूसू एवं जेएनयू में होने वाले चुनाव में एबीवीपी के सभी प्रत्याशियों का समर्थन करना चाहिए।

डूसू चुनाव के मद्देनज़र अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) अपने मुद्दों को लेकर छात्रों के बीच जाकर शांतिपूर्ण तरीके से वोट करने की अपील कर रहे है। एबीवीपी के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अंकिव बसोया, उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी शक्ति सिंह , सचिव प्रत्याशी सुधीर डेढ़ा एवं संयुक्त सचिव पद की प्रत्याशी ज्योति चौधरी ने डीयू के विभिन्न कॉलेजो, हॉस्टलों तथा पीजी में जाकर सभी छात्रों के बीचउन्होंने सभी से उस दिन छुट्टी न मानकर एक उत्सव समझ कर वोट जरूर देने के लिए इसमें सहभागी बनने के लिए प्रेरित किया।

हिन्दू संघर्ष समिति दिल्ली विश्वविद्यालय मे एक सशक्त संगठन है,समिति के इस समर्थन से डूसू प्रत्याशी अंकिव बसोया (अध्यक्ष),शक्ति सिंह (उपाध्यक्ष),सुधीर डेढ़ा (सचिव)) एवं ज्योति चौधरी (संयुक्त सचिव) अभिभूत दिखे और इसके लिए समिति का धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के वरिष्ठ नेता श्री देवेन्द्र दीवान जी ने एवं कार्यक्रम का संयोजन समिति के महामंत्री आनंद चौहान ने किया।

कार्यक्रम मे छात्र नेता एवं समिति की उपाध्यक्षा सुश्री दीक्षा कौशिक ने कौशिक ने कहा कि एबीवीपी के भारत प्रथम विजन मे कुछ विशेष है जो इस बार परिषद के चुनावी घोषणा पत्र को न केवल प्रभावी बनाता है बल्कि छात्रों के लिये चुनने योग्य है।

A से अकादमिक सुधार

B से भारत प्रथम सामाजिक समरसता, भेदभाव रहित समाज

V से विश्व स्तरीय सुविधा एवं व्यवस्थाओं

P से प्रतिज्ञा जो महिला सुरक्षा व भय मुक्त कैंपस की

हिन्दू संघर्ष समिति के अध्यक्ष श्री अरूण उपाध्याय ने कहा कि परिषद हमारा समान विचारधारा संगठन है जो कैंपस मे राष्ट्रवाद की अलख जगाने के लिये जाना जाता है ऐसे मे दिल्ली विश्वविद्यालय चुनाव मे बिना किसी किंतु परंतु के हम उसके स्वाभाविक सहयोगी है ,समिति के ढाई हज़ार छात्र कार्यकर्ता परिषद के लिये डूसू चुनाव मे जान झोंक देंगे।