
मथुरा के माट और सुरीर गांवों में पिछले दो दिनों में डायरिया के कारण नौ बच्चों समेत दस लोगों की मौत हो गई।
जिला मजिस्ट्रेट अरविंद मलाप्पा बनगारी ने कहा, ‘‘प्रत्येक प्रभावित गांव में डॉक्टरों को भेज दिया गया है और सरकार से विशेष दलों को भेजने का आग्रह किया गया है।’’ उन्होंने कहा कि एडीएम और एसडीएम की निगरानी में दवाइयां वितरित करने का काम किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि ईंट के भट्टों में ज्यादातर मौतें हुई है। सहायक श्रम आयुक्त को वहां उपलब्ध सुविधाओं का आकलन करने का निर्देश दिया गया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर के नय्यर ने डायरिया के कारण नौ बच्चों और 30 वर्षीय महिला की मौत की पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि पांच बच्चों की आयु पांच साल से कम है जबकि चार की उम्र 10 से 12 वर्ष के बीच है।
( Source – PTI )