नई दिल्ली :अपना 100वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहें लुईस सुआरेज ने खेल के 23वें मिनट में मैच का महत्वपूर्ण गोल दाग
उनकी गोल की बदौलत उरुग्वे ने सऊदी अरब को 1-0 से हराकर विश्व कप 2018 के अंतिम 16 में जगह बनाई. उरुग्वे की यह लगातार दूसरी जीत है. उसने पहले मैच में मिस्र को भी इसी अंतर से हराया था. उसकी इस जीत से ग्रुप-ए से नॉकआउट में पहुंचने वाली दोनों टीमें भी तय हो गई हैं.